महेश सिसोदिया 17 महीने के बाद जेल से बाहर ,क्या दोबारा मिल सकती है मंत्री पद

  महेश सिसोदिया जो कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम है शुक्रवार के शाम को जेल से बाहर आए हैं. आम आदमी पार्टी के सदस्यों की दिलचस्पीकाफी बढ़ गई है आम आदमी पार्टी के सदस्य चाहते हैं. कि जल्द से जल्दमहेश सिसोदिया को वापस से दिल्ली का डिप्टी सीएम बना दिया जाए. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी भी जेल के अंदर है.तो इसके मध्य नजरआम आदमी के पार्टी के सदस्यों का मानना है कि

Source of image :- Times of India

सरकार का बागडोर संभालने के लिए महेश सिसोदिया एक बेहतर उम्मीदवार हैं.इसमें सबसे बड़ी अर्चन यह आ रही है किदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी भी जेल के अंदर है और जिसके वजह से कुछ टेक्निकल दिक्कतें हो रहा है, जैसे की कुछ दस्तावेज है, जिन पर वह हस्ताक्षर नहीं कर सकते. मंत्री पद प्रक्रिया है वहभिन्न राज्य से थोड़ा सा अलग है क्योंकि यह केंद्र शासित प्रदेश है और यहां पर किसी भी मंत्री का शपथ के लिएराष्ट्रपति की अनुमति अनिवार्य है महेश सिसोदिया मंत्री पद में वापस आएंगे या नहीं यह अभी भी असमंजस की स्थिति है बनी हुई है. 

Chittranjan Kumar

Chittranjan Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *